Dec 16, 2019

गैस सब्सिडी स्थिति ऑनलाइन ऐसे करे चेक

जब भी हमें Gas subsidy status check करना होता है तो हम क्या करते हैं ? शायद हम अपने Gas की Subsidy चेक करने के लिए Gas एजेंसी जाते हैं या फिर अपने Bank account का statement चेक करते हैं | कई बार ऐसा होता है कि हमारी Gas subsidy हमारे अकाउंट पर नहीं आती | परंतु यह सब तरीके बहुत पुराने हो गए हैं और इस तरह चेक करने पर हमारा बहुत ज्यादा समय  चला जाता है 

आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर पर बैठे ही अपने गैस की सब्सिडी चेक कर सकते हैं | अगर आप यह तरीका पूरा जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े और इस तरीके को अपनाएं | इसमें आपको online Subsidy की जानकारी लेने के बारे में बताएंगे आजकल बहुत सभी काम ऑनलाइन होता जा रहा है
इसी तरह आप अपने गैस सब्सिडी को भी ऑनलाइन और ऑफलाइन देख सकते हैं ऑनलाइन कामो के लिए आपको लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है और आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने गैस सब्सिडी की स्थिति को देख सकते हो तो अब बात करते हैं Gas Subsidy Status Online कैसे Check करें ? चलिए शुरू करते हैं और आपको विस्तार से बताते है।

Indane, Hp, Bharat Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare

इंडियन, एचपी, भारत गैस सब्सिडी स्थिति जांच करने की पूरी जानकारी हिंदी मे


[ Step 1 ] - इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome browser खोलिए और Mylpg सर्च कीजिए या फिर Myplg.In वेबसाइट ओपन कीजिए

[ Step 2 ] - अब आपके सामने वेबसाइट open होगी | उसमें आपको आप 3 Gas Cylinderदिखाई दे रहे होंगे | आप उस Gas cylinder image पर क्लिक कीजिए जिसका आप के पास कनेक्शन है | जैसे की निचे image में शो हो रहा

Indane, Hp, Bharat Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare

[ Step 3 ] - आपने जिस गैस सिलेंडर कि इमेज पर क्लिक किया होगा आप उस वेबसाइट पर ही डायरेक्ट हो जाएगी | अब गैस सब्सिडी चेक करने के लिए Feedback your Feedback Onlineपर क्लिक कीजिए |


[ Step 4 ] - अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना डिटेल भर सकते हैं | इसमें दो टाइप से अपनी रिटेल भर सकते हैं | पहले मैं आपकोLpg Id भरना है अगर आपको पता नहीं है Lpg Idक्या होता है तो मैं आपको बता दूं यह आपके गैस बुक पर लिखा होता है या फिर आप दूसरे तरीके में अपना राज्ये ज़िला और डिस्ट्रीब्यूट और consumer नंबर भरकर भी पता कर सकते हैं 
[ Step 5 ] - अब आपके सामने एक ऑप्शन होगा जिसमें लिखा है Feedback type इसमें से आपको Query पर क्लिक करना है

[ Step 6 ] - अब यहााँ आपको PAHAL (DBTL) related complaints के सामने DBTL Issue(Subsidy related) ऑप्शन दिख रहा होगा वही पर क्लिक करना है

[ Step 7 ] - अब आप को Captcha fill करना है | उसके बाद आपके सामने एक new New window window खुलगी जिसमे आपके Gas Cylinder की पूरी डिटेल शो होगी

Indane, Hp, Bharat Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare

[ Step 8 ] - अब आपको scroll down करके show last 6 month transaction पर क्लिक करना है | बस अब आपको यहाँ आपकी सारी Gas Subsidy कि डिटेल show हो जाएगी

ऊपर दिए गए तरीके को आपना कर आप भी घर बैठे अपने gas कि subsidy चेक कर सकते है | उम्मीद करता हु आपको मेरे दवारा दी गयी जानकारी बेहद पसंद आयी होगी | अगर आप को इस से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है मैं आपकी समस्या का पूरी जानकारी देने का कोशिश करूँगा
Latest
Next Post

post written by:

Aman is a professional blogger for hire who specializes in blogging, freelancing, and lifestyle topics, where you can download her free blogging guide, 20 Questions to Ask Yourself Before Hitting Publish.

0 comments: